जमशेदपुर। मीज़ल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान 26 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। 5 सप्ताह तक चलने वाले टीकाकरण अभियान के तहत् पहले 2 सप्ताह में जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा मदरसों में 09 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। अगले 2 सप्ताह तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा. आखिरी 1 सप्ताह में दूरदराज़ के क्षेत्रों में टीकाकरण करने का लक्ष्य है। 5 सप्ताह के बाद मीज़ल्स रूबेला टीकाकरण नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल कर लिया जाएगा। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 09 माह से 12 माह तक और 16 माह से 24 माह तक के बच्चों का मीज़ल्स-रूबेला टीकाकरण किया जाएगा।
मालूम हो कि मीजल्स एवं रूबेला का टीका घर-घर जाकर नहीं दिया जाना है। इस टीकाकरण अभियान के संबंध में जिले के दूरदराज़ के क्षेत्रों में भी जन-जन को जागरूक करने के लिए जिला जनसंपर्क विभाग, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों तक बात पहुंचाई जा रही है जिससे कि एक भी बच्चा जागरूकता के अभाव में इस टीकाकरण से वंचित ना रहे।
इस अभियान के तहत आज गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड के पश्चिम कालीमाटी पंचायत के मकदमपुर गांव में, गम्हरिया पंचायत के नेद्रा गांव में पटमदा प्रखंड के बिदरा पंचायत के बिदरा ग्राम, दिघी पंचायत के दिघी ग्राम में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
Comments are closed.