जमशेदपुर।
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बारीडीह बस्ती स्थित विकाश विद्यालय में हुआ । परिषद के इस आयोजन के संयोजक श्री पी एन झा थे ! इस आयोजन में जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद एवम पूर्व मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार झा सहित अवध डेंटल कॉलेज , पूर्णिमा नेत्रालय, सहित शहर के लगभग 28 गणमान्य चिकित्सक का दल उपस्थित थे जिन्होंने बारीडीह बस्ती, नागडुंगरी,भोजपुर कॉलोनी, बगुन नगर, शांति नगर शक्ति नगर , मोची बस्ती आदि इलाके के लगभग 865 मरीजों का इलाज किया गया। सभी मरीजों को मां जानकी ट्रस्ट एवम एस बी सेल्स मानगो के सौजन्य से मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉक्टर अजय कुमार एवं अतिथि बिजय खान एवं वरिष्ठ नेता आनंद बिहारी दुबे थे ।कार्यक्रम में डॉक्टर अजय ने आयोजन को अभूतपूर्व बताया। परिषद के अध्यक्ष लक्ष्मण झा के नेतृत्व में , बबलू झा, राजेन्द्र कर्ण राजीव मिश्र, दिलीप राय, चंद्रभाल झा, गोपाल चंद्र झा, अमर कुमार झा, चंदन कुमार झा , अखिलेश झा , राजीव रंजन, नीलेश झा, पंकज राय, राजेश झा, धर्मेश कुमार झा , सुरेश झा, अरुण झा कलाकार, चंद्र मोहन पाठक , अमित झा, सहित परिषद कार्यकारिणी के सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम का शुरुआत श्री शंकर नाथ द्वारा गाये गए भगवती वंदना से हुआ। एलोपैथ के अलावे , आयुर्वेद एवम होमेओपेथी पद्धति के भी चिकितसकों ने भी लगभग 300 मरीजों का अलग से इलाज किया और दवाएं दी । शिविर में रक्त जांच मलेरिया विभाग द्वारा किया गया।
Comments are closed.