जमशेदपुर।
साईं परिवार विश्व सेवा संस्थान , जमशेदपुर के द्वारा दिनांक 2 जुन से “स्थापना दिवस” के शुभ अवसर पर “भक्त संपर्क अभियान” का शुभारंभ किया गया है तथा भक्तों की सुविधा एवं अनुरोध पर इस प्रक्रिया को और उन्नत करते हुए “भक्त संपर्क अभियान” को “मिस्ड कॉल” सेवा से जोड़ दिया गया है इसमें भक्त को मोबाइल संख्या – 95077 27959 पर सिर्फ एक “मिस्ड कॉल” करना पड़ेगा एवं भक्त की मोबाइल संख्या “भक्त संपर्क अभियान” के कार्यक्रम से अपने आप जुड़ जाएगी तथा भक्त के मोबाइल पर एक संदेश आएगा I इस सेवा में भक्त को संस्थान के सभी बैठक , पूजन अनुष्ठान एवं सेवा कार्यक्रमों की सुचना समय समय पर उप्लब्ध होती रहेंगी I
Comments are closed.