जमशेदपुर।
ब्राह्मण सशक्तिकरण एवं एकजुटता के ध्येय से ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा समाज के युवा अध्यक्ष के चयन हेतु रविवार को प्रशासन की देखरेख में पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक तरीके से मतदान संपन्न हुई । मतदान प्रक्रिया में भाषावाद एवं प्रांतवाद के बंधन को तोड़ पूर्वी सिंहभूम ज़िले से 3057 की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित की । बड़े-बुजुर्गों के अलावे महिलाओं और युवाओं में भी चुनाव को लेकर ख़ासा उत्साह रहा । वहीं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद दिखी । मतदान कार्य हेतु प्रशासन द्वारा पीठासीन पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए थें जिनकी निगरानी में मत-पत्रों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया संपन्न हुई । रविवार सुबह नौ बजे से शुरू हुई मतदान तय समयानुसार शाम चार बजे रोक दी गयी जिसके पश्चात मतगणना कार्य प्रारंभ की गयी । संघ द्वारा तय चुनाव पदाधिकारियों एवं प्रशानिक अधिकारी की उपस्थिति में पाँचों नामित उम्मीदवारों के चुनाव प्रस्तावकों के समक्ष गिणती शुरू हुई । शाम छह बजे गिनती के पश्चात शंख चुनाव चिंन्ह के उम्मीदवार विजय प्रकाश पाठक को विजयी घोषित किया गया । इसके अलावे सतीश तिवारी को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया । वहीं मतगणना के पश्चात तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहें सुनील शर्मा एवं प्रमोद मिश्रा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । अब आगामी दिनों में संघ के वरीय सदस्यों के देखरेख में नवनियुक्त पदाधिकारी ज़िला एवं मंडल स्तरीय टीमों का गठन करेंगे । चुनाव परिमाण के पश्चात विजयी उम्मीदवारों ने संघ के सदस्यों एवं समर्थकों संग विजयी जुलूस निकाला जो बाराद्वारी से निकल माँ शीतला मंदिर में पूजार्चना के पश्चात संपन्न हुई । वहीं जिन मार्गों से जुलूस गुज़री वह भगवान परशुराम के जयकारे से गूंजायमान रही ।

● संगठित होने की दिशा में ब्राह्मण समाज : अप्पू
वर्षों से राजनितिक व्यवस्थाओं के कारण उपेक्षा की दंश झेल रहे ब्राह्मण समाज को भाषा और प्रांतवाद के बाधा को तोड़कर संगठित करने की दिशा में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ का यह लोकतांत्रिक चुनाव अहम कड़ी सिद्ध होगा । इस अभियान के मुख्य सूत्रधार बनकर उभरे युवा ब्राह्मणवादी नेता अप्पू तिवारी ने कहा कि समाज का भरोसा प्राप्त करने को यह नितांत आवश्यक है कि लोगों का विश्वास रुपी मत आपके साथ हो । पारदर्शी और लोकतांत्रिक चुनाव व्यवस्था से हीं यह मुमकिन था । कहा कि विजयी उम्मीदवारों का कार्यकाल टीम गठित होने से दो वर्षों तक का होगा । चुनाव में ज़िले के निवासी ब्राह्मण समाज के सभी वर्गों के लिए मताधिकार खुली रखी गयी थी जिसमें राजस्थानी,ओड़िया,बंगला,गुजरती, उत्तर प्रदेश इत्यादि सामुदाय के ब्राह्मण जनों ने अपना विश्वास मत संघ के साथ दिया । मतदान में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी शिरकत किया । श्री तिवारी ने कहा कि यह हमारे सम्मिलित प्रयास और लोकतांत्रिक व्यवस्था की जीत है ।
चुनाव परिणाम :
●अध्यक्ष – विजय प्रकाश पाठक – 1161 वोट
● महामंत्री – सतीश तिवारी – 891 वोट
● उपाध्यक्ष – सुनील शर्मा – 720 वोट
● कोषाध्यक्ष – प्रमोद मिश्रा – 225 वोट ।
इनके अलावे पांचवे स्थान पर 39 मतों के संग रितेश दुबे रहें । वहीं कुल 3057 वोटों में से 21 मत रद्द कि गयी ।
● इन्होंने ने भी किया मतदान : ब्राह्मण समाज के युवा अध्यक्ष के चयन हेतु ब्राह्मण युवा शक्ति संघ द्वारा आयोजित लोकतांत्रिक चुनाव पद्धति में भाजयुमो अध्यक्ष मनोज वाजपेयी,ध्रुव मिश्रा, धर्म रक्षा पुरोहित संघ से विपिन झा एवं दिलीप पांडेय, उत्तर प्रदेश ब्राह्मण महासंघ से सीपी शुक्ला, मारवाड़ी युवा मंच से लिप्पू शर्मा, समेत विभिन्न राजनीतिक एवं व्यवसाई वर्ग से जुड़े ब्राह्मण समाज के लोग ने भी विशेष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर ब्राह्मण सशक्तिकरण का संदेश दिया । मतदान में कई ऐसे भी बुजुर्ग मतदाता पहुंचे जो अपने पैरों से अच्छे से चल भी न सकते थें, इनके अलावे समाज के युवाओं और वरीय जनों में भी चुनाव को लेकर विशेष उत्साह देखि गयी ।
● पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के शांति और सफ़ल आयोज में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के अप्पू तिवारी,कमलेश दुबे,बबलू वाजपेयी,कल्याणी मिश्रा ‘कबीर’,विश्वकर्मा पाठक,अंकित आनंद,मनीष दुबे,अभिषेक ओझा,अरुण शुक्ला,अभिषेक पांडेय,कुमारेश उपाध्याय, रंजीत पांडेय,बबलू चौबे, विवेक पांडेय समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा । इन्होंने प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्ण मतदान एवं गिनती संपन्न कराई ।