जमशेदपुर।

:घाटशिला के अनुमंडल पदाधिकारी भुबनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष सामजिक सुरक्षा पेंशन शिविर आयोजित की गई. शिविर में भारी भीड़ उमड़ी. सामजिक सुरक्षा पेंशन वितरण में एवं चयन में संवादहीनता की स्थिति पैदा होती है, इसे दूर करने के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी भुबनेश प्रताप सिंह के पदस्थापन के बाद से ही सामजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के चयन के लिए व्यावहारिक प्रयास होने लगे. अनुमंडल पदाधिकारी भुबनेश प्रताप सिंह ने बहरागोड़ा प्रखंड में सामजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों के चयन के लिए शिविर लगाने का निर्णय लिया. सामजिक सुरक्षा पेंशन के लिए ज़रूरी तथ्यों की जांच के लिए सम्बंधित विषयों के अलग-अलग टेबल लगातक अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई. तत्काल जांच कर स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की गई.
अनुमंडल पदाधिकारी भुबनेश प्रताप सिंह ने बताया कि बहरागोड़ा प्रखंड में 600 नॉन-बी.पी.एल. लाभुकों के चयन करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जांच के बाद सही पाए गए आवेदनों पर तत्काल स्वीकृति प्रदान की. एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा की अन्य प्रखंडों में भी इस तरह की शिविर लगाने कीयोजना पर वे विचार कर रहे हैं. शिविर को सफल बनाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानमणि एक्का एवं अंचल आधिकारी जयवंती देवगम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. आंगनवादीसेविकाओं द्वारा गाँव-गाँव में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के कारण शिविर में भारी भीड़ उमड़ी. शिविर में विधायक कुणाल सारंगी, प्रमुख झानो मांडी, उप-प्रमुख तपन कुमार ओझा, पंचायत समिति के सदस्यों विभास दास, संध्या रानी मंगल, सरिता मंडल, ज्योत्श्नामई बेरा, माताल मांडी, मोहनलाल हेम्ब्रम, रेवती नायक, मुखिया बाले मुर्मू, दुर्गामानी सिंह, खितिश मुंडा, वर्ड सदस्य बनिता पाणिग्रही सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी के प्रयास की सराहना की जा रहा है.