बरातियों से भरी बस पल्टा,कई लोग हुए घायल

जमशेदपुर।
बोड़ाम थाना क्षेत्र के सिसिंगडीह गांव के करीब सड़क पर चालक के लापरवाही के काऱण बरातियो से भरी बस पलट जाने से कई लोग घायल हो गए.घायलो मे एक बच्चे समेत चार लोगो की हालात गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलो को एम जी एम अस्पताल में चल रहा हैं।
घटना के सबंध में बताया जाता हैं कि बारातियों से भरी बस बारात करने के बाद वापस आ रही थी। चालाक के द्वारा तेज रफ़्तार में गाडी चलाने के क्रम बस अनियंत्रित हो कर अचानक पलट गयी।जिससे उसमे सवार कई लोग घायल हो गए ।जिसमें से कुछ लोगो को स्थानीय अस्पतालों में इलाज कर छोड़ दिया गया है।गंभीर रुप से घायल लोगो को ईलाज के लिए एम जी एम भेज दिया गया।