जमशेदपुर-बंधन ने लगाया रक्तदान शिविर

78

जमशेदपुर।

शनिवार को शहर की पेशेवर वित्तीय सलाहकारों की सामाजिक संस्था “बन्धन” के तत्वाधान मेंजमशेदपुर ब्लड बैंक में जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से बृहत् रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में कूल 114 यूनिट रक्त संग्रह किया गया I शिविर का उद्घाटन समाज सेवी बेली बोधनवाला , संस्था के अध्यक्ष के०पी०एल मजुमदार , यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया म्यूच्यूअल फण्ड जमशेदपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री राजेश माइकल एक्का ने किया I शिविर में विशेष रूप से युवा एवं महिला  रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया एवं प्रतिकूल मौसम के बावजूद रक्तदाताओं में रक्तदान के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया I ब्लड बैंक के प्रबंधक श्री संजय चौधरी ने रक्तदाताओं को रक्तदान के फायदे के बारे में बताया I

संस्था के उपाध्यक्ष एस०एन दास ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं उनका उत्साह बढाया I

शिविर के सफल आयोजन में के०पी०एल मजुमदार , अंजन मित्रा , सत्यनारायण दास , अमिताभ मुख़र्जी , आलोक कुमार घटक , बिश्वजय सेन गुप्ता , सुब्रत चटर्जी , तापस बसाक , शुभाशीष बिस्वास , प्रान्तिक दास गुप्ता , सत्यजित बरुआ , देवब्रत धर , देबाशीष राय,देबजीत गांगुली , संदीप शॉ , सोमनाथ परमनिक, सुभाष बोस, तनुश्री मित्रा,डलिया चटर्जी,काकुली रॉय ,सुशीला बोस, गौरी , स्वागता बिस्वास , सदानंद मायती एवं सभी सक्रिय सदस्यों के सहयोग रहा I

अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव अंजन मित्रा ने दिया अपने धन्यवाद ज्ञापन में श्री मित्रा ने शहरवासियों को मानवता के प्रति इस उत्कृष्ट सेवा कार्य में अपने योगदान के लिए आभार प्रकट किया I

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More