जमशेदपुुर।
सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर बस्ती के अग्नि पीडितों के 19 गरीब परिवारों के बीच शनिवार 5 अगस्त को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार पहुंचकर हुई क्षति पर सांत्वना दी एवं गरीबों को खाद्य पदार्थ के साथ ही बर्तन, वस्त्र एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं देकर राहत पहुंचाई।
गरीबों को राहत सामग्री वितरण के बाद पप्पू सरदार ने कहा कि आगजनी की घटना में गरीबों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। जरूरतमंदों के सहायतार्थ तत्काल मुझसे जो बना लेकर हाजिर हुआ, गरीबों की सेवा में और जितना बन पडेगा करूॅगा, पीछे नहीं रहूँगा। अग्नि पीडित परिवार गांधी आश्रम के सामुदायिक भवन मे रह रहे हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार 4 अगस्त की सुबह बाराद्वारी स्थित देवनगर के पटेल आश्रम में गैस सिलेंडर में लिकेज होने से भयंकर आग लग गयी थी। इस आगलगी में 19 परिवार के झुग्गी-झोपडी जलकर खाक हो गयी, जिसमें अत्यंत गरीब लोग रहते थे
Comments are closed.