न्यायिक जांच की मांग को लेकर पहुंचा उपायुक्त के पास
जमशेदपुर।
गोविदपुर के रहने वाले प्रकाश चन्द्र मिश्रा ने उपायुक्त को आवेदन देकर अपनी पत्नी रुपा की हत्या का आरोप उसके मायका वालो पर लगाए है।और उन्होने अपनी पत्नी के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के साथ इस परिवार वाले पर हत्या का मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। वही दुसरी ओर लड़की के भाई नें भी इस मामले की जांच के साथ साथ उसके बहन के पति प्रकाश चन्द्र मिश्रा पर कार्रवाई की मांग की है।
मृतका के पति प्रकाश चन्द्र मिश्रा के अनुसार बीते वर्ष पति-पत्नी के झगड़े के बाद मेरे पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। उसे किसी प्रकार हमलोगो ने फांसी से उतार कर टेल्को अस्पताल ले जाया गया।जहां स्थिती गंभीर होने मे टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करा दिया। उसी बीच उसके भाई गोपाल चन्द्र मिश्रा हजारीबाग से जमशेदपुर आकर मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ गोविदपुर में झुठा मुकदमा दायर कर मुझे जेल भेजवा दिया। और मेरी पत्नी को बिना मेरी ईजाजत के टाटा मुख्य अस्पताल से लेकर चलते बने। मै जेल से आने के बाद दो बार हजारीबाग पत्नी से मिलने भी गया। लेकिनमेरे को
ससुराल वालो ने मारपीट कर भगा दिया। 09 मई को उसके भाई मेरी पत्नी का शव लेकर मेरे घर के पास रख कर चले गए। उन्होने कहा कि मेरी पत्नी की हत्या उसके परिवार वालो ने मिलकर कर दी है। क्योकि मेरी पत्नी घर वापस आना चाहती थी लेकिन इन लोगो को यह मंजुर नही था। उन्होने उपायुक्त से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दण्डाधिकारी की नियुक्ती में मेरी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम दोबारा किया जाए।
मृतका के भाई ने एसएसपी से मुलाकात की
वही मृतका के भाई गोपाल मिश्रा ने भी एस एस पी को पत्र सौपकर अपनी बहन का जल्द से जल्द अंतिम संस्कार कराने की मांग की है। और उसने अपने बहनोई पर बहन पर मानसिक औऱ शारीरिक रुप से प्रताड़ना का आरोप लगाया है।यही नही उसके बहन का लड़का के नाम से तीन तीन बार उसके पति के द्वारा आर्बसन भी कराने का आरोप लगाया है। इसी कारण उसकी बहन करीब एक साल कोमा में रही और कल उसका ऩिधन हो गया है।
Comments are closed.