जमशेदपुर-नेत्रदान सबसे बड़ा दान है- सरयू राय

52

जमशेदपुर।

नेत्र ज्योति देना किसी के जीवन में फिर से उजाला लाने का कार्य है और इस कार्य में लगे सभी समाज के लिए एक उदाहरण है, जिन्होने इसके माध्यम से उन गरीब व जरूरतमंद लोगों के जीवन में उजाला भरने का कार्य किया है, जो थोड़े से पैसे की अभाव में अंधकारपूर्ण जीवन जीने को विवश थें, लेकिन रेड क्रॉस उसकी सहयोग संस्था एवं समाजसेवियों के प्रयास से ऐसे हजारों लोगों के आंखों को फिर से रौशनी मिली है। उक्त विचार झारखंड सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने यहां राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया। उन्होने इस कैम्प को आयोजित करने वाले रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष श्रीमती अल्पा पारिख एवं शिविर प्रायोजक रोटेरियन श्रीमती पर्णिका अग्रवाल-श्री नवीन अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के कारण ही समाज वंचित वर्ग के जीवन की आशाएं है। इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की अध्यक्ष श्रीमती अल्पा पारिख ने श्री सरयू राय का स्वागत किया। जिसके पश्चात रोटरी क्लब ऑफ स्टील सिटी के सदस्य रोटेरियन श्री किशन पारिख, श्रीमती जयश्री गोयल, श्री दिलीप गोयल, श्री चेतन, श्रीमती मंजू मूनका, श्री गोपाल मूनका, श्री आर. एल. अग्रवाल, श्री दीपक डोकानिया, राजीव चोपड़ा, शमिना पारिख  मुख्य रूप से उपस्थित रहकर नेत्र रोगियों को सहायता प्रदान किया। इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष श्री बालमुकुन्द गोयल, श्री रतन जोशी, श्री राकेश मिश्र, श्री चन्द्रमोहन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थें। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. जे. एस. बेदी, डॉ. पूनम सिंह ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। कल सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच कर उन्हें काला चश्मा व दवा प्रदान कर विदा किया जायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More