जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 420वां नेत्र शिविर आज नेत्र रोगियों के विदाई के साथ सम्पन्न हो गया, इससे पूर्व जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों के आंखों की जांच पट्टी खोलकर किया तथा बताया कि सभी का ऑपरेशन सफल रहा है, उन्होने नेत्र रोगियों को आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान किया, इसके पश्चात रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने नेत्र रोगियों को काला चश्मा पहनाया व दवा प्रदान किया। इसके साथ ही स्व. वसावा सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित नेत्र शिविर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि अगला नेत्र शिविर अब 9 जनवरी से 12 जनवरी तक मेगा आई कैम्प (नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2015-16) के रूप में आयोजित होगा, जिसमें तीन दिनों तक नेत्र रोगियों की जांच के साथ ऑपरेशन कार्य आयोजित होगा। उऩ्होने बताया कि इस बृहत शिविर के लिए तैयारियां भी बृहत पैमाने पर शुरु की गयी है।
