जमशेदपुर।
गोबिंदपुर थाना अंतर्गत मनपीटा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सामाजिक संस्था नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्लब की ओर से शुक्रवार को बच्चों के मध्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया। क्लब की ओर से विद्यालय के लगभग पचास बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, पेन, रबर, शार्पनर के अलावे टॉफ़ियाँ बांटी गयी। क्लब के संस्थापक आशिष पॉल द्वारा यह आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। आशिष ने कहा कि आर्थिक कठिनाईयों का कारण बच्चें पढ़ाई से वंचित ना रहें, नेताजी सुभाष क्लब इस दिशा में प्रयत्नशील रहती है। मौके पर विशेष रूप से भाजपा नेता गणेश सोलंकी, अनिल श्रीवास्तव, शिखा राय चौधरी, जितेंद्र राय, किशोर कुमार, तनुश्री यादव, रोहित सिंह, लकी पॉल, दीप सिंह, गोल्डी गोराई, समेत स्कूल की प्राचार्या एवं शिक्षिकाएं मौजूद थे।
Next Post
Comments are closed.