नक्सली बता कर 514 निर्दोष लोगो को शामील करने मामले की जांच सीबीआई से हो—सुखदेव भगत

जमशेदपुर।
आत्मसमर्पण निति के तहत नक्सली बता कर 514 निर्दोष लोगो को शामील किया जाने वाले मामला अब तुल पकङने लगा है ।इस मामले को लेकर प्रदेश कॉग्रेस का एक प्रतिनिधी मंण्डल जल्द ही राज्यपाल से मिलेगा और इस मामले की सीबीआई से जांच कराने का बात करेगा ये बाते जमशेदपुर में प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने संवाददाता सम्मेलन मे पत्रकारो से कही ।
उन्होने कहा कि इस पुरे मामले की जांच होनी चाहिए ।उन्होने कहा कि वर्ष 2011 मे जब भाजपा के सरकार थी तब नक्सली पुर्नवास योजना के तहत पुरे राज्य मे सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के बङे अधिकारीयो की मदद से 519 निर्दोष युवको को सरकारी नौकरी देने के लालच में आत्मसमर्पण कराया गया था । लेकिन इस घटना के लगभग चार साल हो गए है अभी तक किसी को नौकरी नही मिली है।यहां तक जो हथियार के साथ उन युवको ने सरेण्डर किया था वे हथियार उन्हें कहां से मिले इसकी भी जांच होनी चाहिए।उन्होने कहा कि इस पुरे मामले की जांच सी बी आई से होनी चाहिए .ताकि निर्दोष युवक को न्याय मिल सके ।
तबादला का उधोग चला रही है नई सरकार ने
झारखंड सरकार के द्वारा द्वारा ताबङतोङ किए जा रहे तबादला के सवाल के जबाब में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार रघुवर सरकार का दावा था कि तबादला पोस्टिंग इस सरकार मे नही चलेगा ठीक उल्टे यहां पर तबादला पोस्टिगं का काम चल रहा हैं.इसके लिए पीछे से एक गिरोह का काम कर रहा है। और सभी विभागो के रेट तय कर दिया गया हैं।उन्होने कहा कि अच्छे लोगो का काम करने का मौका नही मिल रहा हॆं। अराजकता का माहौल पैदा हो गई हैं।उन्होने एक बार फिर कहा कि ये सरकार घोषणाओ की सरकार है ।