जमशेदपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जेएनएसी की ओर से शनिवार को बिरसा नगर सन्डे मार्किट के पास स्थित अवैध अस्थायी दुकानों को हटाने के लिए अभियान चलाया गया। दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक चले इस अतिक्रमण मुक्ति अभियान में लगभग पंद्रह झोपडीनुमा दुकानों को तोड़ दिया गया । इस अभियान में जमशेदपुर अoक्षे0सo के नगर प्रबंधक रंजन पाण्डे , प्रभारी कर दारोगा एमo केo एलo दास , क्षेत्रीय प्रभारी डीo केo बारीक , बीo केo प्रसाद और विनोद तिवारी शामिल थे । अभियान में बिरसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह और थाना के सुरक्षा बल भी मौजूद रहे।
Comments are closed.