जमशेदपुर। शुक्रवार की संध्या राजस्थान युवक मंडल, महिला विभाग जुगसलाई के द्धारा हरियाली तीज सिंधारा उत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें राजस्थानी लोकगीत पर महिलाओं ने डांस किया। संस्था की महिला विभाग की सचिव ममता मुरारका के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से रेट्रो थीम का आनन्द भी लिया। महिलाओं ने कई मनोरंजन के कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया, जिससे हरियाली तीज की रौनक अलग ही नजर आ रही थी। अल्पाहार में लजीज व्यजंन का भी आनन्द सबने उठाया। कई महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया।
मौके पर सचिव ममता मुरारका ने कहा कि सावन महीने में मनाई जाने वाली हरियाली तीज खासतौर से देवी पार्वती को समर्पित है। इस दिन औरतें व्रत रखती हैं। शादीशुदा औरतें पति की लंबी आयु के लिए तो वहीं कुंवारी औरतें भगवान शिव जैसे पति की कामना में ये व्रत रखती हैं। जैसा कि कहा जाता है कि जोड़ियां तो स्वर्ग में बनती हैं बस उनका मिलन यहां धरती पर होता है। तो शादी का ये पवित्र बंधन सालों-साल तक ऐसे ही बरकरार रहे उसकी कामना सभी महिलाओं ने की।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभा पाडिया, लता खीरवाल, संगीता मित्तल, बिंदिया गढ़वाल, अंकिता लोधा, सविता सावा, रजनी मित्तल, किरण गढ़़वाल, बबिता बंकरेवाल, रिंकु खीरवाल, प्रीति अग्रवाल, विनीता नरेडी, बबिता पुरीया आदि का विशेष सहयोग रहा।
Comments are closed.