जमशेदपुर:छः वर्ष बीत चुके शहर के चर्चित मौसमी चौधरी हत्याकांड के पर आज तक मौसमी के हत्यारों का सुराग नहीं मिलना प्रशासन की विफलता को उजागर करती है,हत्याकांड के वक्त तमाम राजनीतिक दलों के लोगों ने मौसमी के परिजनों को पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया था,आज छः वर्षों के बाद मौसमी का परिवार अकेले ही उसे न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहा है पर अब जमशेदपुर विकास समिति उसके परिवार के साथ मिलकर उसके हत्यारों को पकड़ने का अभियान चलाएगी यह बातें साकची शहीद चौक पर आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के दौरान जमशेदपुर विकास समिति के अध्यक्ष राकेश साहू ने कही इससे पूर्व श्री साहू ने मरहूम मौसमी चौधरी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.श्रद्धांजलि देनेवालों में कोल्हन जन एकता मंच के अध्यक्ष प्रणव महतो ,अमीष कुमार,विक्रम विश्वकर्मा,विशु निषाद,संजय कुमार,मनोज साव,दिलीप प्रसाद,सूरज प्रसाद,अजय कुमार,राहुल कुमार,जीतेन मुखी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे

