जमशेदपुर।
चक्रधरपुर मंडल के वर्तमान डीआरएम राजेंद्र प्रसाद को शनिवार को टाटानगर रेल के अधिकारियों ने विदाई दी। एरिया मैनेजर ओपी चरण, टाटानगर अस्पताल के अधिकारी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ दिया। डीआरएम टाटानगर स्पेशल सैलून से टाटानगर पहुंचे थे। मालूम हो कि राजेंद्र प्रसाद का तबादला हो गया है। टाटानगर के दौरे के दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों के बारें में अधिकारियों से जानकारी ली और सभी काम को तय समय सीमा पूरा करने की बात भी कही। पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने अपने दो वर्ष के कार्यकाल की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टाटानगर इस मंडल का सबसे सुंदर और महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। यहां यात्रियों का दबाव बहुत ज्यादा है। बकौल प्रसाद डीआरएम रहते मैंने यात्रियों की हर सुविधा को ध्यान में रखा और हर संभव उसे पूरा करने का प्रयास किया। उन्होंने सबसे बड़ी उपलब्धि एसकेलेटर, लिफ्ट, जुगसलाई पिगमेंट के पास न्यू अंडर ब्रिज, सेकेंड इंट्री को जोड़ने वाली एफओबी निर्माण की सहमति, प्लेटफॉर्म नंबर एक से बुकिंग काउंटर हटने के बाद उक्त स्थान पर फूड कोर्ट बनने को बताया। इसके बाद डीआरएम प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने नए फूड ट्रैक का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने नारियल फोड़कर और फीता काटकर फूड ट्रैक में प्रवेश करते हुए उसका निरीक्षण किया। फूड काेर्ट में भारत के अलग अलग प्रदेश के व्यंजन के साथ चाइनीज फूड आइटम मैन्यू देखकर काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि फूड ट्रैक ने हर यात्रियों का ख्याल रखते हुए व्यंजन को जगह दी है।
यात्री सुविधा पर फोकस ज्यादा होता है : डीआरएम ने पत्रकारों से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि रेल का मेन फोकस रेल परिचालन और यात्री सुविधा को लेकर रहता है। यह बात उन्होंने रेलवे क्षेत्र के खस्ता हाल सड़क के संबंध में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे क्षेत्र की सड़क को राज्य सरकार भी मरम्मत करा सती है। अगर सरकार चाहेगी, तो रेलवे निर्माण के लिए एनओसी जरूर देगी।
गार्ड की पिटाई मामले में जांच चल रहा है : पिछले दिनों एक गार्ड संतोष कुमार को आरपीएफएएफ के एएसआई और जवानों के द्वारा पिटाई मामले में उन्होंने कहा कि इसको लेकर जांच चल रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
शंटिंग में कोच बेपटरी, सुरक्षा का रखना होगा ध्यान : शुक्रवार को टाटानगर के वाशिंग लाइन में एक कोच के शंटिंग करने के दौरान उसके बेपटरी होने को लेकर डीआरएम ने कहा कहीं न कहीं चूक रही हाेगी, तभी दुर्घटना हुई। हालांकि उन्होंने कहा कि शंटिंग के दौरान ऐसी छोटी घटना होती रहती है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में मेन लाइन में ऐसी एक भी दुर्घटना नहीं हुई जिससे यात्रियों को या रेल परिचालन में बाधा आई हो।
Comments are closed.