पूर्वी सिंहभूम जिला की प्रभारी मंत्री डॉ नीरा यादव ने जिला योजना समिति की बैठक की

संवाददाता
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला की प्रभारी मंत्री सह मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि जिले में विकास कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जायेगा. साथ ही समयबद्ध किया जायेगा. यह बातें डॉ यादव ने जिला योजना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही. डॉ यादव ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क, कृषि समेत विभिन्न विकास योजनाओं कैसे तेज गति व गुणवत्तापूर्ण किया जाये, इस पर विचार मंथन किया गया. कई सुझाव भी आये. डॉ यादव ने कहा कि बैठक काफी बेहतर रही. कई प्रकार के संबंधित पदाधिकारियों को टास्क दिये गये, जिसकी समीक्षा अगली बैठक में की जायेगी, जो टास्क को पूरा करेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा और जो नहीं करेंगे, तो उन्हें दंडित भी किया जायेगा.
डॉ यादव ने यह भी जानकारी दी कि गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले (बीपीएल) सूची में जिनका नाम नहीं भी है और उनकी सालाना आय 72 हजार से कम है, तो उन्हें असाध्य रोगों के तहत मिलनेवाला लाभ मिल सकेगा. डॉ यादव का कहना था कि कई लोगों की शिकायत थी कि वे गरीब हैं, लेकिन उनका नाम बीपीएल सूची में नाम नहीं होने के कारण वे असाध्य रोगों के तहत मिलनेवाली राशि से वंचित हो जा रहे हैं, लेकिन अब उन्हें भी लाभ मिल सकेगा. राज्य सरकार ने यह निर्णय ले लिया है. डॉ यादव ने यह भी बताया कि अब कस्तुरब गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय में विज्ञान व वाणिज्य की पढ़ाई नये सत्र से होगी. इससे छात्राओं को काफी सहूलियत हो सकेगी. डॉ यादव ने बताया कि बैठक का उद्देश्य था कि पुरानी योजनाएं जो चल रही हैं, उन्हें समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ पूरी कराना तथा नयी योजनाओं को लेकर उसे शीघ्रातिशीघ्र धरातल पर लाना था.
डॉ यादव ने कहा कि अब आपदा प्रबंधन पर पांच लाख रूपये तक खर्च करने का अधिकार उपायुक्त को दे दिया गया है, ताकि सरलता के साथ पीड़ितों को राहत राशि मिल सके.
गौरतलब है कि झारखंड में हर जिले में एक प्रभारी मंत्री बना कर विकास कार्य को गति देने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यह व्यवस्था की है. इसके माध्यम से सभी विभागों के अधिकारियों को एक जगह बैठा कर समग्र विकास त्वरित गति से किया जाना है. बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय, विधायक डॉ कुणाल षाडंगी उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल समेत जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.