जमशेदपुर। ब्रह्ममानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी हाॅस्पिटल (बीएनएमएच) द्धारा रविवार 4 फरवरी को जमशेदपुर के नागरिकों के लिए कैंसर के बारे में जागरुकता पैदा करने के उदेश्य से एक वॉकथॉन का आयोजन करने जा रहा हैं। वाॅकथान की शुरूआत कीनन स्टेडियम के पास मोदी पार्क से सुबह 6.30 बजे होगी। इस मौके पर अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती, विश्व मुक्केबाजी चैंपियन अरुणा मिश्रा तथा समाजसेविका डॉ रागिनी सिंह समेत अस्पताल के डॉक्टरों की टीम शामिल रहेंगें। कैंसर विशेषज्ञ डा. अमित कुमार और डॉ. आशिष कुमार कैंसर के बारे में जागरुकता पैदा करने के लिए उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगें। यह जानकारी बीएनएमएच के सुविधा निदेशक वेंकटेश्वरु मारापक ने दी।
इस संबंध में वेंकटेश्वरु मारापक ने आगे कहा कि हम सभी आयु वर्ग के 3000 से ज्यादा लोगों को वॉकथॉन में भाग लेने की उम्मीद कर रहे हैं। इसमें भाग लेने वालों में कॉर्पोरेट हाउस, मीडिया हाउस, शैक्षणिक संस्थान, स्वास्थ्य सेवा, सरकारी निकाय, प्रतिष्ठित क्लब और विभिन्न समाज के हर वर्ग के लोग शामिल होंगें। वॉकथॉन मोदी पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मोदी पार्क में आकर संपन्न होगा। सुविधा निदेशक नेे कहा कि कैंसर रोग भारत में तेजी से बढ़ रहा हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक लाखों से ज्यादा लोग कैंसर के विभिन्न रूपों से पीड़ित हैं। हम लोगों के प्रति प्रतिरक्षाकारी स्वास्थ्य देखभाल के महत्व पर जागरूकता पैदा करने का इरादा रखते हैं और इस वॉकथाॅन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.