जमशेदपुर – केन्द्रीय कारागार में व्यवस्था कैदियों को मिलने वाली सुविधाओ की समीक्षा और उसमें उत्तरोतर सुधार के लिए हुई बैठक
जमशेदपुर।केन्द्रीय कारागार में व्यवस्था कैदियों को मिलने वाली सुविधाओ की समीक्षा और उसमें उत्तरोतर सुधार हेतु राज्य सरकार द्वारा कारा गैर सरकारी सदस्य समिति गठित करने के दिए गए आदेश के आलोक में उपायुक्त की अध्यक्षता मंे एक बैठक आहुत की गई। बैठक मंे मुख्य रूप से केन्द्रीय कारा घाघीडीह के अधीक्षक, उपकारा घाटशिला के अधीक्षक सहित विभिन्न संगठनो ंसे आए प्रतिनिधि उपस्थित थे।उपायुक्त द्वारा केन्द्रीय कारा अधीक्षक को निर्देश दिया िकवे समिति के सदस्यों को पहचान पत्र यथाशीघ्र निर्गत करे। जेल के नियामानुसार जेल की सुरक्षा एवं कैदियेां के रखने के स्थान के निर्णय में समिति का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा। इसके अतिरिक्त जेल में कैदियों को मिलने वाली सुविधा एवं जेल का वातावरण और गोष्ठी और सेमिनार के माध्यम से कैदियांे के सोव में परिवर्तन करना इस समिति का कार्यक्षेत्र होगा। समिति के सदस्यों द्वारा समय समय पर जेल का निरिक्षण कर अपने विचार से जेल अधीक्षक को अवगत कराएंगे। सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय निश्चित रूप कैदियो के साथ ही जेल के वातावरण के बदलाव मंे महत्वपूर्ण साबित होगा।
Comments are closed.