जादूगोड़ा
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी स्थित आसनबनी राधा रानी मंदिर में २६ मार्च से पंचम रात्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन आसनबनी के ग्रामीणों के द्वारा किया गया है , ग्रामीणों ने बताया की संत श्री विनय दास बाबा जी के असीम अनुग्रह तथा आशीर्वाद से प्रत्येक वर्ष यहाँ कीर्तन का आयोजन किया जाता है , इस वर्ष संकीर्तन के लिए राज्य और राज्य के बाहर से आये विभिन्न विख्यात कीर्तन सम्प्रदाय के द्वारा कीर्तन किया जाएगा जिसमे वरण सम्प्रदाय बिर्ग्राम , गंभीर दास सम्प्रदाय बाँकुड़ा बंगाल , मधुसुदन दास बाँकुड़ा , भीम अर्जुन दास बाँकुड़ा , किष्ठ पद बाउरी बाँकुड़ा , बदन दास सम्प्रदाय बिरग्राम , बिरंची महतो पुरुलिया , शंकर किंकर सम्प्रदाय मुसाबनी होंगे , संकीर्तन को सफल बनाने को लेकर आसनबनी के ग्रामीण दिन रात एक किये हुए है इसी क्रम में शनिवार को आसनबनी के ग्रामीणों द्वारा जादूगोड़ा में कीर्तन के लिए आमन्त्रण और प्रचार प्रसार किया एवं शनिवार को कीर्तन स्थल में गंधों दिवस किया गया और रविवार से संकीर्तन सुरु होगा ।
Comments are closed.