जमशेदपुर।


सांगठनिक कार्यक्रमों से इतर भारतीय जनता पार्टी के पुराने एवं समर्पित कार्यकर्ताओं से आत्मीयता बढ़ाने की दिशा में पूर्व घोषित कार्यक्रम “आशीर्वाद अभियान” की शुरुआत भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार की ओर से मंगलवार को की गयी। इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने वरीय भाजपा नेता तथा जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहें दीनानाथ पांडेय से उनके बिरसानगर स्थित आवास पहुँचकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहें सूबे में फ़ायर ब्रांड हिंदूवादी नेता की सख्शियत से पहचाने जाने वाले ‘दीना बाबा’ के स्वास्थ्य लाभ की कामना की । क़रीब एक घँटे चले इस मुलाकात के दौरान सांगठनिक विषयों पर भी चर्चाएं हुईं जिसपर पूर्व विधायक ने अपने अनुभवों से अवगत कराते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार को आशिष स्वरुप गुरुमंत्र भी दियें। इस दरम्यान उनके पुत्र राम कुमार पांडेय एवं पौत्र वैभव प्रकाश पांडेय भी मौजूद रहें। उक्त बातें भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने कही। कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं तथा पुराने नेताओं से आत्मीयता बढ़ाने एवं पार्टी कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता पुनः बढ़ाने के आग्रह लिए “आशीर्वाद अभियान” की शुरुआत हुई है। इस दिशा में आगे भी पार्टी के पुराने नेता,ज़िला पदाधिकारी एवं अन्य सक्रिय सदस्यों के घर-घर दस्तक देना उनकी प्राथमिकता है जिससे कार्यकर्ता के अलावे उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी सांगठनिक कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके। कहा कि ज़िलाध्यक्ष का दायित्व मिलने के उपरांत हीं इस अभियान का निर्णय लिया था, किंतु पार्टी कार्यक्रमों की व्यस्तता की वजह से प्रारंभ करने में देर हुई। आज पूर्व विधायक से मिलने वालों में मुख्य रूप से जिला मुख्यालय प्रभारी अमरजीत सिंह राजा,बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्रीराम प्रसाद ,राम प्रवीण पांडेय ,राम कुमार पांडे, तजेन्दर सिंह जाॅनी ,गौतम दास ,शीतल दास, त्रिलोकी सिंह ,वैभव प्रकाश पांडेय मौजूद रहें।