जमशेदपुर-आगामी कार्यक्रमों और बूथ प्रबंधन को लेकर जिला भाजपा की बैठक सम्पन्न

101

● महानगर भाजपा प्रभारी सह जियाडा के चेयरमैन सत्येंद्र कुमार ने ली बैठक
● पार्टी के जिला पदाधिकारी, मंडल प्राभारी और मंडलाध्यक्षों को दिए गए निर्देश
● 04 एवं 11 फ़रवरी को होने मण्डल स्तरीय बैठकें, प्रदेश भाजपा ने तय किये प्रभारी

जमशेदपुर।

भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर प्रभारी सह सूबे में जियाडा के चेयरमैन सत्येंद्र कुमार पार्टी के जिला पदाधिकारियों और मंडलाध्यक्षों कि बैठक ली। बिष्टुपर स्थित परिसदन में शुक्रवार को आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में चुनावी तैयारियों के आलोक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने की। उन्होंने प्रदेश संगठन द्वारा तय कार्यक्रमों से मंडलाध्यक्षों को अवगत कराते हुए बूथ स्तरीय संगठन को सक्रिय करने का निर्देश दिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर द्रष्टव्य रखते हुए एक सप्ताह के भीतर बूथ कमिटियों को तैयार करने का निर्देश दिया। वहीं विभिन्न मण्डलों की तैयार बूथ कमिटियों का सत्यापन भी करते हुए इसमें की-वोटर्स चयनित किये गए जिन्हें पार्टी की ओर से विशेष ज़िम्मेदारी दी जानी है। प्रत्येक मण्डलों के हर बूथ पर वर्ष में सात मुख्य कार्यक्रम किये जाने हैं जिसके आलोक में भी दिशा-निर्देश दिए गए। बूथ स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत 11 फ़रवरी से पार्टी के स्थापना पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि को “समर्पण दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। वहीं हर महीने प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को बूथ स्तर पर सुनना अनिवार्य है।

भारतीय जनता पार्टी आगामी चुनावों को लेकर युद्धस्तरीय तैयारियों में जुट गयी है। इन तैयारियों के क्रम में प्रदेश भाजपा द्वारा सभी मण्डलों के लिए प्रभारी मनोनीत किये गए हैं जो क्रमशः आगामी 04 एवं 11 फ़रवरी को मण्डल स्तरीय बैठकों में मौजूद रहेंगे। बताया गया कि प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय मण्डल-प्रभारी 04 फ़रवरी को सभी मण्डलों में मण्डल पदाधिकारी और भवन/पंचायत प्रभारी और सह-प्रभारी की बैठक लेंगे जिसमें बूथ प्रबंधन को लेकर विशेष ज़िम्मेदारी और टास्क दी जाएगी। वहीं पुनः 11 फ़रवरी को इन टास्क की समीक्षा की जानी है। बैठक का संचालन महामंत्री अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन संजय तिवारी बिस्टुपुर मंड़ल के महामंत्री ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मंडल प्रभारियों में चंद्रशेखर मिश्रा,कमलेश सिंह,मिथलेश सिंह यादव,संजीव सिंह जिला पदाधिकारियों में भूपेंद्र सिंह,बारी मुर्मू,सत्यप्रकाश सिंह,संदीप मिश्रा,अनिल मोदी,चंद्रशेखर गुप्ता,राकेश सिंह,सुनील बारी,पुष्पा तिर्की,शिखाराय चौधरी,विमलकांत झा,अरुण मिश्रा,बिमल जालान,परेश मुखी,अमरजीत सिंह राजा,विक्रम चन्द्राकर,नीरू सिंह,गोपाल जायसवाल,बिमल बैठा,मुची राम बाउरी, विनानंद सिरका समेत मंडलाध्यक्षों में सन्दीप शर्मा,संजय कुमार सिंह,अभय चौबे,संतोष भंज,पिंटू सारंगी,रोबिन मुर्मू,कृपा सिंधु महतो,परेश दत्ता,प्रकाश जोशी,मुकेश ठाकुर,जितेंद्र राय,पंकज सिन्हा, संतोष ठाकुर,राजेश साव, दीपू सिंह,चुन्नू भूमिज,प्रोबिर चटर्जी राणा,रमेश नाग,पप्पू मिश्रा,दीपक झा,श्रीराम प्रसाद, मौजूद थें।

बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रम :

● 11 फ़रवरी : समर्पण दिवस ( पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि )
● 06 अप्रैल : भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस
● 14 अप्रैल : समरसता दिवस ( बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जयंती )
● 23 जून : बलिदान दिवस ( डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि )
● 25 सितंबर : पंडित दीनदयाल उपाध्यय जयंती
● 15 नवंबर : झारखण्ड स्थापना दिवस एवं वीर बिरसा मुंडा जयंती
● बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनाने की व्यवस्था ( माह में एक दिन अनिवार्य )

प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी 04 एवं 11 फ़रवरी की बैठकों के निमित जमशेदपुर महानगर के लिए तय मंडलवार प्रभारी :

● पटमदा,एमजीएम एवं मानगो मण्डल : श्री चंडी चरण साव (पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण)
● साकची,सोनारी एवं कदमा मण्डल : श्रीमती शकुंतला महाली
● बिस्टुपुर,गोलमुरी एवं बर्मामाइंस मण्डल : इंदु कुमार डांगा
● सीतारामडेरा, बारीडीह एवं बिरसानगर मण्डल : श्री सतीश पूरी
● टेल्को,सुंदरनगर एवं बागबेड़ा मण्डल : श्री गुरुचरण नायक (पूर्व विद्यायक)
● परसुडीह,गोविंदपुर एवं पोटका मण्डल : श्री दिनेश साव
● जुगसलाई,कमलपुर एवं बोड़ाम मण्डल : श्रीमती आरती सिंह (प्रदेश अध्यक्ष,महिला मोर्चा)
● घोड़ाबांधा, आसनबनी एवं कोवली : श्रीमती उषा पांडेय(अध्यक्ष, महिला बाल विकास बोर्ड)
● उलीडीह,आजादनगर एवं घाघीडीह : मो. सोना खान (प्रदेश अध्यक्ष, अल्पसंख्यक मोर्चा)

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More