● अटल जी के मासिक पुण्यतिथि पर 16 सितंबर को सभी विधानसभा में आयोजित होंगे कवि सम्मेलन
● 17 से 25 सितंबर तक सभी मण्डलों में सेवा सप्ताह मनाकर कार्यान्जलि देगी भाजपा
● आयुष्मान भारत योजना के जागरूकता के लिए पार्टी चलाएगी जनसम्पर्क अभियान
जमशेदपुर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की मासिक पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के जमशेदपुर महानगर कमिटी 16 सितंबर को काव्यांजलि आयोजित करवाएगी। यह कार्यक्रम हर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर होगा। इनमें अटलजी की उन्हीं की आवाज में रिकॉर्ड की गईं कविताओं का पाठ होगा। ये कविताएं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर भाजपा 17 से 25 सितम्बर तक ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन भी करेगी। शनिवार को महानगर भाजपा के प्रवक्ता अंकित आनंद ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर उक्त कार्यक्रमों की जानकारी दी। कहा कि “अटल जी की स्मृति को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी की सभी इकाइयां अटल जी को काव्यांजलि अर्पित करेंगी। इस दौरान कवि सम्मेलन भी होंगे। इनमें कवियों द्वारा अटलजी पर लिखी गईं कविताओं का भी पाठ किया जाएगा। स्थानीय साहित्यकार, बुद्धजीवी वर्ग और कवियों को भी कविता पाठ करने हेतु सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा।”
● 17 से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाएगी भाजपा
भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने बताया कि भाजपा हर साल 17 सितंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन करती है। लेकिन इस वर्ष पूरा सप्ताह अटल जी की स्मृति में ‘सेवा सप्ताह’ के रूप में मनाया जाएगा। यह काव्यांजलि के बाद कार्यांजलि होगी। इस दौरान महानगर भाजपा के सभी मण्डलों में प्रमुख स्थानों पर मेडिकल शिविरों और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जाएगा। सेवा सप्ताह के क्रम में भाजपा कार्यकर्ता जनसंपर्क करते हुए मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना और विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना “आयुष्मान भारत अभियान” के बारे में जागरुकता भी फैलाएगी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश संगठन द्वारा प्राप्त निर्देशों के आलोक में महानगर भाजपा के सभी मण्डलों को संबंधित कार्यक्रमों के निमित सूचनाएँ प्रेषित कर दी गयी है। जल्द ही महानगर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जिला पदाधिकारियों और सभी मंडलाध्यक्षों संग जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार की बैठक आयोजित होगी जिसमें कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रूपरेखा निर्धारित की जाएगी।
Comments are closed.