राजेंद्र विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने मिलकर अभिवंचित वर्ग के अभिभावकों को सड़क पर घसीट कर मारा
जमशेदपुरः राजेंद्र विद्लाय के शिक्षकों व अभिभावकों ने मिल कर
अभिवंचित वर्ग के अभिभावकों को सड़क पर घसीट-घसीट कर मारा. बताया जाता है कि ये अभिभावक न्यू बाराद्वारी बस्ती के थे. वे लोग आरटीइ अधिनियन के तहत 25 प्रतिशत प्रवेश कक्षा की आरक्षित सीटों अपने बच्चों के नामांकन के लिए स्कूल आये हुए थे. बार-बार विद्यालय प्रबंधन द्वारा टाल मटोल किया जा रहा था. मंगलवार को पुनः बुलाया गया था. इसी क्रम में स्कूल के टीचर ललन व स्कूल के स्टाफ ने अभिभावकों के साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं टीचर ललन के उकसाने पर छात्रों ने भी मार-पिटाई शुरू कर दी. बच्चों को भी नहीं छोड़ा गया. सड़क पर घसीट कर मारपीट की गयी. साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी खुल कर प्रयोग किया. इतना हीं नहीं यह भी कहा कि तुम लोगों की इस स्कूल में पढ़ने की औकात नहीं है. घायलों में मंजू देवी, सारथी कालिंदी,मामुनी बाउरी, सीगा माझी, सरिता माझी आदि. बाद में एसएसपी को ज्ञापन दे कर घटना की जानकारी दी तथा विद्यालय़ प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ज्ञापन देनेवालों में मामुनी बाउरी, सीमा माझी, सरिता माझी, छबिता, शशिकला, मैना, सुमित्रा गोपा, मंजू,नीरा भूमिज, उषा मंडल आदि शामिल थे.
