चाईबासा-अन्तर्राजीय मोबाईल फोन चोर गिरोह का हुआ भंडाफोड़

66
AD POST

चाईबासा।

AD POST

जिला पुलिस ने अन्तर्राजीय मोबाइल फोन चोर गिरोह को दबोचने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। वही गुरुवार को सदर थाना चाईबासा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया की विगत 12 मई को मुफसिल थाना अन्तर्गत कुंदुबेरा गांव निवासी किशन गोप व गुड़ा गांव निवासी चिंतामणि साथ विवाह कार्यक्रम की तैयारी हेतु खाने – पिने समेत अन्य सामान खरीदकर पुलिस लाइन के समीप मार्ग से जा रहे थे। इसी बीच 3 लोग अपने को पुलिस बताकर धमकाने लगे व दोनों ग्रामीणों से क्रमश: 1700 व 2 हजार रूपये एव एक नोकिया व एक सैमसंग मोबाइल लूट लिया। व मोके से फरार हो गए। दूसरे दिन दोनों भुक्तभोगियों को समझ आयीं की मोबाइल फोन का दुरूपयोग हो सकता है। तब उन्होंने थाने में मामला दर्ज़ कराया। इसके बाद पुलिस द्वारा अनुसन्धान में चाईबासा(बड़ी बाजार) के गरीब बस्ती निवासी मो. इम्तियाज़ व उसके भाई व मुन्ना उर्फ़ जावेद का नाम सामने आया जिन्होंने फ़र्ज़ी पुलिस बनकर लूट को अंजाम दिया था।
डीएसपी श्री सोय ने बताया की पुलिस द्वारा मो. इम्तियाज़ व मुन्ना उर्फ़ जावेद को ग्रिफ्तार कर सख्ती से पूछताछ करने पर काबुल किया की अब तक 1000 से ज्यादा मोबाइल फोन अलग -अलग स्थानो से चोरी कर चाईबासा, खरसावाँ व ओडिशा में बेच चुके है। वही पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चाईबासा के टाटा रोड स्थित निवासी अजय कुमार सिंह, विजय कुमार साव, जिला स्कूल समीप निवासी सुबोध कुमार साव खप्परसाई (लकड़ी टाल) निवासी पिंटू कुमार साव को चोरी के 14 मोबाईल फोन व चोरी के मोबाइल को बेचने के बाद अर्जित की गयी 19920 रूपये को बरामद किया। व सभी को ग्रिफ्तार कर लिया गया है।
प्रकाश सोय ने कहा की इस मामले में चोरी के मोबाइल खरीदने बेचने वालो व गिरोह में शामिल कुल 35 लोगो पर प्रथिमिकी दर्ज़ की गयी है। वही इनके जमशेदपुर के एक ठग दंपति से गहरे ताल्लुकात है वो ठग दंपत्ति अक्सर चाईबासा आते है उसे भी पकड़ने की तैयारी है।
वही डीएसपी ने कहा की बुधवार की रात्रि गुप्त सुचना के आधार पर मुफसिल थाना अन्तर्गत पूर्णिया गांव में एक घर में छापामारी कर बियर व विदेशी शराब की कुल 121 बोतले जब्त की गयी। वही अवैध शराब विक्रेता व सप्लायर समेत कुल तीन लोगो को ग्रिफ्तार किया गया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी व मुफसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More