चक्रधरपुर।
चक्रधरपुर के कुरुलिया गांव में बीजू प्रधान के घर मे लगी आग।1 जुलाई को उनकी बहन की है शादी।घर मे आग लगी घटना से सभी लोग परेशान है हालांकि प्रभारी एसडीओ को सूचना मिलने के बाद तत्काल अग्निशामक वाहन भेजा गया गांव में प्रभारी एसडीओ श्री लकड़ा ,डीएसपी श्री राम ,सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीरजी विनोद जी भी पहुंचे थे।
Comments are closed.