चाईबासा । पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ से प्रसिद्ध राउरकेला के घोघड़धाम में जलाभिषेक करने के आये कांवरियों का एक जत्था रविवार देर रात वेदव्यास रेलवे ब्रिज में मुंबई से हावड़ा आ रही मुंबई मेल की चपेट में आ गया। हादसे में तीन कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चौथे कांवरिये ने इलाज के दौरान राउरकेला सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। जत्थे में कुल सात सदस्य थे जिनमें से तीन ब्रिज पार कर चुके थे जबकि चार ब्रिज पार कर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में चारों आ गए। घटना की सूचना ट्रेन के चालक ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे के अधिकारियों को दी। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर रेलवे पुलिस, आरपीएफ पहुंचे। स्थानीय प्रशासन को भी घटना की सूचना देकर तत्काल बचाव के लिए ओड्राफ व फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया। खबर लिखे जाने तक शवों को निकालने का प्रयास जारी था। एक शव को बाहर निकाल लिया गया है। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है इस कारण शवों को निकालने में परेशानी हो रही है। झारखंड के मुख्यमंत्री सीएम रघुवर दास ने मृतक के परिजनों पर संवेदना प्रकट करते हुए एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
Comments are closed.