चक्रधरपुर।
सेक्रेड हार्ट इंगिलश स्कूल में भाइयों के माथे पर चंदन का टीका लगाकर और कलाईयों में बहनों ने राखी बांधकर राखी की धार्मिक एवं गौरवशाली इतिहास की याद ताज़ा करा दी, जिसमें रानी कर्मवती ने हूँमायु को रेशम का धागा भेजकर अपनी और राज्य की सुरक्षा की विनती की| और हूँमायु ने भी राखी की लाज रखते हुए बहन कर्मवती की रक्षा का प्रतिज्ञा लिया| स्कूल की प्राचार्या महोदया श्रीमती अंजलिना फरनांंडो ने बच्चों को राखी की एेतिहासिक और धामिर्क महत्व की जानकारी दी| उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए यह बतायी कि हर हाल में भाईयों को अपने बहनाें की रक्षा करनी चाहिए| साथ ही बहनें भी भाईयों की खुशहाल जीवन की कामना करें| सेक्रेड हार्ट स्कूल परिवार की ओर से शहरवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं| इस अवसर पर स्कूल के सारे शिक्षक एवं शिक्षिकाएँ मौजूद थीं|
Comments are closed.