चाईबासा:- बड़ी बाजार ( एनएच स्थित) मार्ग मैं व्याप्त गड्ढों से आम जनमानस को हो रही परेशानी का मामला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने उठाया था। इस संबंध में एनएच विभाग द्वारा मंगलवार को पहल करते हुए सरायकेला मोड़ से बायपास मार्ग तक व्याप्त गड्ढों को डब्ल्यूएमएम मैटेरियल से भर गया। मौके पर मुख्य रूप से एनएचके सहायक अभियंता सुमन शेखर जे.ई. शत्रुघ्न चौधरी व राजाराम गुप्ता मौके पर मौजूद थे। इस संबंध में सहायक अभियंता सुमन शेखर ने कहा कि लूथरन स्कूल के बाहर स्थित गड्ढे मैं पीएचडी का क्षतिग्रस्त पाइप लाइन है जिसे पीएचडी विभाग द्वारा जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।उसके पश्चात उक्त गड्ढे के साथ- साथ सभी गड्ढों का कालीकरण कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता ने दुर्गा पूजा के मद्देनजर गड्ढों से हो रही समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी
Comments are closed.