20 जूलाई को पलटू माईती के घर हुई थी लाखो की चोरी


चाईबासा ।
सदर थाना में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेन्स में डीएसपी प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया की विगत 20 मई को चाईबासा के अमलाटोला चौबे निवास निवासी पोलटू माईती के आवास में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुफसिल थाना अन्तर्गत दुम्बीसाई निवासी सन्नी टोप्पो उर्फ़ मामा को छत्तीसगढ़ के कोरबा से गिरफ्तार किया गया है। उसका मूल घर ओरबा है। उसके पास से दो सोने के कंगन, एक मोबाइल फोन, 2 चार्जर, व एक बैग बरामद किया गया है।
डीएसपी ने कहा की 20 मई रात्रि को पोलटू माइती के आवास श्राद्ध कार्यक्रम समापन के बाद परिवार के सभी सदस्य व बाहर से आये रिस्तेदार सो रहे थे। इसी बीच सन्नी टोप्पो चोबे निवास के ठीक पीछे बाइक शोरूम के बिल्डिंग के प्रथम तल्ले से होकर घर में प्रवेश कर गया व चोरी की घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा की चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद रात्रि में बस स्टैंड के समीप पहुचकर नशापान किया, व स्टेशन रोड में एक- दो लोगो से मारपीट भी की। व दूसरे दिन छत्तीसगढ़ भाग गया। वही लूट के लगभग 60 हजार रूपये को दोस्त- यारो और रिस्तादारो में नशापान की स्थिति में बाँट दिए। डीएसपी श्री सोय ने कहा की चोरी करने के बाद उसने 5 मोबाइल फोन, चार्जर व कपडे को एक बैग में डालकर जुबली तालाब में फेंक दिया था। बचे कुछ रुपयो व सोने के कंगन को लेकर अपने गांव भाग गया। अंत में उन्होंने कहा की सन्नी टोप्पो पूर्व मे अमला टोला स्थित बाईक शोरूम में कार्यरत था। डेढ़ माह पूर्व ही उसे नशापान करने को लेकर शोरूम मालिक ने काम से निकाल दिया था।
संवाददाता सम्मेलन में सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी व पंडराशाली ओ पी प्रभारी नितिन सिंह मौजूद थे।