प्रखण्ड सभागार में होगा रक्तदान शिविरनगर पर्षद के चेयरमेन केडी साह की अध्यक्षता में हु ई बैठक
चक्रधरपूर।
झारखंड सरकार के नगर विकास विभाग के निर्देश पर चक्रधरपुर नगर परिषद की ओर से 12 अक्टूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन कृष्णदेव शाह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार समेत सिटी मैनेजर विपिन टोपनो के अलावा विभिन्न वार्ड के वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि एवं नगर परिषद के कर्मचारी गण मौजूद थे ।बैठक में 12 अक्टूबर को दिन के 10 से आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर दिशा-निर्देश चेयरमैन एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा वार्ड पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिया गया।रक्तदान शिविर की सफलता को लेकर चक्रधरपुर शहर में भी प्रचार प्रसार का अभियान चल रहा है।बैठक में वार्ड पार्षद दिनेश जेना,नीकु सिंह ,अंजू देवी लालजी प्रसाद विनय वर्मा के अलावे मो अशरफ, राजेश गुप्ता,गुड्डु सिंह प्रिंस सुबोध पोद्दार समेत कर्मचारीगण मौजूद थे।
Comments are closed.