चक्रधरपुर।
मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसन्तलिया में पाठ्य सहगामी क्रिया क्रिया के अंतर्गत कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाचन शैली तथा बौद्धिक क्षमता का विकास करना है यह प्रतियोगिता कक्षा प्रथम से कक्षा पंचम के विद्यार्थियों के मध्य कराया गया जिसमें कक्षा अनुसार
क्रमशः प्रथम स्थान रिद्धि राज हिंदू वार निमिशा माधवी सोनल देवाश्री,दर्शना मनजीत प्रगति, प्रखर भूमिता द्वितीय स्थान केतन, आशीष अगस्टीन ,जस्मीन गायत्री अंजलि शैलजा भूपेश प्राची रितेश तथा तृतीय स्थान मुस्कान अभिषेक , समृद्धि राजनंदिनी ,आदर्श ,दिशा कुमारी मोनालिसा आशीष शाह आयुष राज व आस्था ने प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य के नागरिकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रयासरत रहने का संदेश दिए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे
Comments are closed.