कोलकाता,-आईएसएल-5 : उद्घाटन मुकाबले में ब्लास्टर्स ने एटीके को 2-0 से हराया

86
AD POST

कोलकाता।

AD POST

केरला ब्लास्टर्स ने शनिवार को विवेदानंद युवा भारती क्रिडांगन में खेले गए हीरो इंडियनसुपर लीग (आईएसएल) के उद्घाटन मुकाबले में मेजबान और दो बार के चैम्पियन एटीके को 20 से हरा दिया। दो बार फाइनल में एटीके से पिटने वाले केरला के लिए मैच का पहला गोल 77वें मिनट में मातेक पोपलातनिक नेकिया। यह टूर्नामेंट के इस संस्करण का पहला गोल साबित हुआ। एटीके को अभी सम्भलने का भी मौका नहीं मिलाथा कि स्लाविस्ला स्टोजानोविक ने 86वें मिनट में गोल करते हुए केरला की बढ़त को 20 कर दिया।मैच के पहले गोल में भी स्टोजानोविक की भूमिका रही थी। उनके द्वारा सही समय लिए गए किक के गेरसन विएरासे डिफलेक्ट होने के बाद ही पोपलातनिक ने उस पर गोल किया थाइसके बाद स्टाजानोविक ने हालीचरणनारजारे के सटीक पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी। नारजारे के नाम इस संस्करणका पहला एसिस्ट रहा।इस तरह केरला ने मेजबान टीम के खिलाफ 11 मैचो में दूसरी जीत हासिल कपांच मैचों में उसे हार मिली हैजबकि चार बराबरी पर छूटे हैं
यह मैच अंडर17 विश्व कप में भारत के लिए खेलने वाले धीरज के लिए यादगाररहा। इस मैच के जरिए उन्होंने आईएसएल में पदार्पण किया। मैच का पहला पीला कार्ड 20वें मिनट में एटीके केनोसैर अल मैमुनी को मिलाकेरला ने खेल के शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा पहला हाफ काफी हद तक केरला के नाम रहा लेकिनएटीके ने भी कई अच्छे मौके बनाए थे। गेंद पर ज्यादातर समय केरला का कब्जा रहा था लेकिन उसे सफलता नहींमिली थी। संदेश झिंगन की टीम ने कई अच्छे मूव बनाए पर खाता नहीं खुला। नए मैनेजर की देखरेख में 25वें मिनट के बाद लय पकड़ने वाली मेजबान टीम 39वें मिनट में गोल करने के काफीकरीब थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिलदूसरे हाफ के शुरुआती 20 मिनट दोनों टीमों के लिए प्रयासों में विफलहुए। इसी बीच दोनों टीमों ने कुछ बदलाव किए लेकिन एटीके द्वारा किए गए दो बदलावों के बावजूद केरला ने पहलागोल दागते हुए बढ़त हासिल कर ली। ऐसा लगा कि मेजबान टीम बराबरी का गोल करके मैच को रोमांचक बनादेगी लेकिन इसी बीच स्टाजानोविक ने गोल करते हुए उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More