किशनगंज।
बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने भी जोकीहाट उपचुनाव के लिए अपने दस प्रस्तावक के साथ निर्दलीय नामांकन पर्चा दाखिल किया । नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए मोर्चाध्यक्ष् श्री कृष्ण ने कहा शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की बदहाली उपचुनाव का मुख्य मुद्दा होगा । उन्होंने कहा जोकीहाट की जनता के साथ अन्याय होता रहा है । वहां के अधूरे पड़े अस्पताल भवन,टूटे पुल-पुलिया, खंडहर रोड जोकीहाट की पिछड़ेपन की स्थिति को बयां कर रही है । जनता ने तो प्रत्येक पांच वर्षीय के लिए जन प्रतिनिधि को चुना लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अपना फर्ज नही निभाया । मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा अभी तक किसानों को फसल क्षति का मुआवजा और बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा तक नही मिला । बाढ़ पीड़ित किसानों का ऋण माफ करने की दिशा में भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के द्वारा कोई पहल नही किया गया । सरकारी कर्मियों की मनमानी से आम जनता त्रासद है और कोई मदद नही कर रहा । हमारी पहली प्रथमिकता होगी की क्षेत्र की शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,पुल-पुलि या आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करना । मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा वे सबसे कम उम्र का युवा प्रत्याशी है ,सभी के साथ खास कर युवा वर्ग उनके साथ खड़ा है ।आगे आने वाला वक्त युवाओं का ही है । नामांकन में प्रस्तावक के अलावा मोर्चा के उपाध्यक्ष मिथलेश यादव,रजनीश कुमार,शिवशंकर कु पासवान,बबलू यादव व अन्य कार्यकर्ता मजूद थे ।
Comments are closed.