संवाददाता,आदित्यपुर ,06 सिंतबंर
आसन्न विस चुनाव के मद्देनजर सरायकेला के ्अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति व निरीक्षण शनिवार को आदित्यपुर थाना में संपन्न हुआ. इस दौरान एक नली, दो नली, बंदूक, रायफल, पिस्टल व रिवाल्वर की अनुज्ञप्तियों का नवीकरण निरीक्षण व भौतिक सत्यापन किया गया. आम्र्स का सत्यापन व निरीक्षण गम्हरिया के अंचलाधिकारी जीतेंद्र मुंडा द्वारा किया गया. जानकारी के मुताबिक आदित्यपुर व आरआइटी थाना क्षेत्र में करीब 347 आम्र्स लाईसेंसधारी है. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 22 जनवरी 2014 को आदित्यपुर थाना में आम्र्स लाइसेंस की जांच हुई थी. क्ष्क्ष््रस्रशड्ढद्गस्द्व

