अररिया।25 फरवरी
सिकटी से बैरगाछी जाने वाली मार्ग (रानी पुल) की बैरगाछी के पास बने पुल को जोड़ने वाले सडक की स्थिती काफी दयनीय है । इस मामले को लेकर बिहार विकास युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रसेनजीत कृष्ण ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापांक सौंपा । जिसमे इस क्षेत्र की सड़क की स्थिती का जिक्र किया गया है। सौंपे गए आवेदन में जानकारी दी गई है कि वर्षों बाद भी सडक मार्ग का ये हाल बता रहा है की हम अररियावासी कीतने पिछ्डे है । चुनाव के वक्त नेताओं की लम्बी लम्बी सुन कर तो आम जनता थक चुकी है और अब आपसे उम्मीद लगा चुकी है । मोर्चाध्यक्ष श्री कृष्ण ने कहा हैरत तो इस बात की है कि संलग्न फ़ोटो में जो रोड हमने दिखाया है वह जिला मुख्यालय के 40 किमी के इर्द गिर्द ही है । सड्क की स्थिति को देखते हुये ये भी जानने की कौशिस करें की आखिर कौन सी कम्पनी ने इस सडक का निर्माण किया ? सड़क निर्माण किया था या टाइम पास किया था । आम जनता का पैसा को पानी की तरह बहाना मोर्चा कतई बर्दास्त नहीं करेगी । मोर्चाध्यक्ष ने कहा इस समस्या के समाधान के लिए जल्द कारगर कदम उठाया जाय इस मामले में हम कोई भी बहाना आगे सुनना नहीं चाहते अन्यथा मोर्चा उपद्रव मचाने को बाधित होगी । आखिर इस क्षेत्र की जनता को नजर अंदाज आप कैसे कर सकते हैं ? इस क्षेत्र के लोगों को भी बेहतर सुविधा चाहिए और जल्द चाहिए । एक बात अनुरोध के साथ कहना चाहता हूँ की इस समस्या को राजनीति के रास्ते से समाधान के लिए नहीं छोड़ा जाय सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन की निगरानी में और प्रशासन के अंतर्गत ही रहकर मामला का समाधान हो । मांग करने वाले में मोर्चा के मिथलेश यादव,धीरज पासवान,मुकेश यादव और ग्रामीणों में तबरेज आलम,मेराज आलम,दयानंद मंडल,जाबेद आलम,संजय कुमार मंडल,सिद्दीकी,अभिषेक कुमार,जहांगीर आलम,गुड्डू झा,मुज्जसिर आलम,राजा,सुभाष मिश्रा,रिजवान खान,अरविन्द कुमार झा,मस्कान रजा,अमीत कुमार,चंदन कुमार,नौसाद आलम,मंतोष कुमार ,सलिल ठाकुर व् अन्य हैं
Comments are closed.