हाजीपुर।

वैशाली पुलिस ने पांच मार्च को शहर में हुए व्यवसायियों के डबल मर्डर केस का खुलासा कर दिया है.पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को उनके पास से दो पिस्टल भी मिले हैं जिसमें हत्या में इस्तेमाल किया गया एक पिस्टल भी शामिल है. इसके अलावे पुलिस को चार गोली, दो मोबाइल और स्कूटी भी मिली है.
*पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे जिसमें से सारण के नयागांव थाना इलाके के रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है*
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
*वैशाली एसपी राकेश कुमार ने बताया कि लूट की नियत से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था*.
मालूम हो कि सोमवार को हाजीपुर में पटना के दो किराना व्यवसायियों अंकित कुमार और दीपू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.
*बकाया पैसे वसूलने गए दोनों को अपराधियों ने बाजार में खदेड़ कर गोली मारी थी*