
संवाददाता,रांची,24 अगस्त

माकपा राज्य कमेटी के सदस्य संजय सिद्धार्थ आज अपने सैकडों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हो गएं। कांके रोड़ स्थित अपने आवास पर आयोजित मिलन समारोह में आजसू पार्टी के कंेद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि संजय सिद्धार्थ एवं अन्य वामपंथी विचारधारा से जुडे लोगों ने हमेशा अभाव में रहकर आम जनता के लिए संघर्ष किया है। अभाव में रहकर संघर्ष का बिगुल फूंकना जनता के प्रति इनकी प्रतिवद्धता को दर्शाता है। श्री महतो ने कहा कि ऐसी सोच और माद्दा रखने वाले लोग सम्मान के हकदार हैं। और हम ऐसे लोगों का तहे दिल से सम्मान करतें हैं। श्री महतो ने कहा कि अब हम एक साथ मिलकर सिल्ली में स्थापित विकास के मानकों को राज्य भर में मजबूती के साथ स्थापित करने का कार्य करेंगे और झारखण्ड को सबसे विकसित प्रदेश बनाएंगे। इस अवसर पर संजय सिद्धार्थ ने कहा कि वह पिछले 34 वर्षों से क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय सवालों को लेकर संघर्ष करते आ रहें हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से देख रहें हैं कि जिन सवालों को लेकर वह संघर्षरत है उन्हीं सवालों को लेकर आजसू सुप्रीमों सुदेश कुमार महतो भी संघर्षरत हैं। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में सिल्ली विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास हुआ है। इससे प्रभावित होकर ही मैंने अपने पार्टी के साथियों के साथ विचार-विमर्श किया एवं विकास की घारा में शामिल होने का निर्णय लिया। श्री सिद्धार्थ ने कहा कि अब हम तमाम युवा शक्ति एकजूट होकर सुदेश महतो के नेतृत्व में कार्य करेंगे जो सिल्ली के लिए ही नहीं पूरे प्रदेश के लिए एक सार्थक पहल होगी। सुधीर कुमार साहु ने कहा कि यह बात सही है कि विकास की गति में आज सिल्ली काफी आगे बढ़ चुका है। सिल्ली का विकास राज्य के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि टुकडों में बंटकर हम सिल्ली एवं राज्य का विकास नहीं कर सकते हैं। इसलिए अब एकजुट होकर सिल्ली एवं राज्य का विकास करने का कार्य करेंगे। विदित हो कि श्री सिद्धार्थ पूर्व में सिल्ली विधानसभा से चुनाव लड़ चुके तथा उन्हें लगभग 14 हजार मत प्राप्त हुए थे। संजय सिद्धार्थ के साथ माकपा छोड़ आजसू में शमिल होने वालों में मख्य रूप से देबू सोनार, हराधन रजक, जगन्नाथ महतो, मोचन कोईरी, रणजीत कुम्हार, बंशी रजक, अजय महतो, खेदु नायक, निर्मल मुण्डा, मनोज आस, भरत मुण्डा, गोपाल कोईरी, शाहबीर अंसारी, वरूण रजक, दीपक रजक, शंकर शम्भु राजेश, जयपाल नारायण, विनय कुमार, अजय प्रजापति, रामजी प्रजापति राकेश रजक, वाना रजक, विष्णु कुमार, नेपाली रजक, सुमित कुमार, नेरश, मो0 नौसाद समेत सैकड़ों लोग हैं। कार्यक्रम का संचालन आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार आस ने किया। इस अवसर पर आजसू पार्टी के उपाध्यक्ष जयपाल सिंह, बंगाल प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पार्टी के सचिव सह गोमिया विधानसभा प्रभारी योगेंद्र महतो, केंद्रीय सचिव बनमाली मंडल समेत कई वरिष्ठ नेता उपस्थि थे।