
साहेबगंज ।
राजमहल थाना के कन्हैयास्थान की लक्ष्मी आजीविका सखी मंडल की महिलाओ ने शराबंदी को लेकर रविवार को महिलाओ ने झाडू ,बैलून लेकर शराब की बिक्री गाव मे नही करने को लेकर माग की ।इस मौके पर राजमहल अनुमंडल पुलिश पदाधिकारी सुनील कुमार के वाहन को घेराव कर महिलाओ ने डीएसपी से शराब की बिक्री पर रोक लगाने की माग खुशी देवी,कृष्णा ,कमल ,सूयाॅ,सरस्वती देवी ,तारा देवी,ज्योति देवी,राधा देवी सहित दजॅनो महिला ने बताया की गाव मे एक दजॅन से ज्यादा घरो मे शराब की बिक्री होता है जिससे लोगो को काफी दिक्कत होती है ।डीएसपी सुनील कुमार ने बताया की इस पर कायॅवही किया जाएगा
Comments are closed.