एकमा(सारण)। क्षेत्र के मांझी -बरौली पथ पर आमडारी कर्णपुरा के समीप दो मोटरसाइकिल के दबर्दस्त टक्कर में एक की मौके पर ही मौत हो गयी ।जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।मिली जानकारी के अनुसार कर्णपुरा आमदारी गांव के रेलवे गुमटी के समीप मांझी बरौली पथ पर दो मोटर साइकिल ओ के आमने सामने टक्कर में कर्णपुरा गांव निवासी रमेश साह का पुत्र फिलटु साह एवम् बिपरीत दिशा से आ रही बाइक पर सवार एकमा टोला बिष्णुपुरा के जगलाल यादव के पुत्र योगेश यादव एवम् सुदर्शन यादव के पुत्र विकाश कुमार की टक्कर आमने सामने हो गयी ।प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त था की मौके पर ही जगलाल यादव के पुत्र योगेश यादव की मौत हो गई ।जबकि बाइक सवार तीन अन्य युवक भी बाइक सहित जलने लगे।स्थानीय लोगो ने सभी घायलो को एकमा स्थित एक निजी नर्सिंग होम पहुचाया जहा चिकिसको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद पी एम् सी एच पटना रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया एवम् सभी घायलो को पटना भेजवाया
Comments are closed.