जमशेदपुर। जाने माने दन्त चिकित्सक डॉ. विनय कृष्ण के सहयोग से एबोट हेल्थकेयर कम्पनी द्वारा एक निशुल्क डेन्टल चेकअप कैम्प का आयोजन रेड क्रॉस भवन, साकची स्थित किया गया। जिसमें 40 लोगों के डेन्टल चेक-अप कर डॉ. विनय कृष्ण ने उन्हें दवा परामर्श किया, जो दवा एबोट हेल्थकेयर द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया। ज्ञातब्य हो कि डॉ. विनय कृष्ण शहर के जाने-माने दन्त चिकित्सक एवं टाटा मेन हॉस्पीटल में दन्त विभागाध्यक्ष है तथा उनकी सेवा रेड क्रॉस भवन में भी उपलब्ध है।