शिर्डी।
श्री साईं बाबा संसथान विस्वस्त्व्यवस्था , शिर्डी के द्वारा श्री साईं बाबा समाधी शताब्दी वर्ष के मुख्य कार्यक्रम श्री साईं बाबा “चरणपादुका दर्शन पर्व” के आयोजन हेतु बाबा के पवित्र चरण को गोवा में 13 एवं 14 अक्टूबर को आयोजित होने वाले चरण पादुका दर्शन पर्व के लिए आज सुबह शिर्डी से विधिवत पूजन के पश्चात साईं रथ से संसथान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती रूबल अगरवाल के द्वारा रवाना किया गया Iइस पवित्र अनुष्ठान में संसथान में धनंजय निकम , मनोज घोडेपाटिल , डॉoसंदीप आहेर का संसथान एवं शिर्डी पंचायत के सभी वरिष्ट अधिकारी उपस्थित थे ।
ज्ञात है की बाबा के समाधी के शताब्दी वर्ष के मौके पर श्री साईं बाबा संसथान विस्वस्त्व्यवस्था , शिर्डी के द्वारा पुरे विश्व वृहत पैमाने पर धार्मिक , सांस्कृतिक , सामाजिक एवं प्रबोधात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । इस विधिवत शुभारम्भ दिनांक 1 अक्टूबर को शिर्डी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा किया गया । 13 अक्टूबर से देश एवं विदेश में “चरण पादुका दर्शन पर्व” के कई कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे
Comments are closed.