मुआवजे की मांग को लेकर पांच घंटों तक यातायात किया वाधित
सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती !
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी क्षेत्र अन्तगर्त सकड़ा पहाड़पुर गांव के समीप पूर्वी कोशी तटबंध सड़क पर मंगलवार की सुबह गिट्टी से लदी ट्रक के चपेट आने से विधालय जा रहें 10 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी साथ ही उसके एक साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया ! जख्मी छात्र को ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया ! मृतक छात्र अभिषेक कुमार पिता अरविन्द यादव पश्चिम टोला सकड़ा पहाड़पुर रहने वाला है ! ग्रामीणों ने एक किलोमीटर दूर खदेड़ कर ट्रक को पकड़कर चालक व खलासी की जमकर पिटाई कर बंधक बना गाड़ी को छतिग्रस्त कर ग्रामीणों ने पूर्वी कोशी तटबंध के सलखुआ – महषी मार्ग को बांस बल्लों ले जाम कर यातायात पूर्णत अवरूद्ध कर दिया ! घटना की सुचना पर पहूँचे बलवाहाट ओपी अध्यक्ष सुमन कुमार ने ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को ग्रामीणों से छुड़ा हिरासत में ले लिया ! सड़क जाम कर रहें ग्रामीणों की एक ही मांग थी की उचित मुआवजे दिया जाय ! करीब पांच घंटो तक यातायात बाधित रहने के बाद सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ चंदा कुमारी ने मुखिया प्रतिनिधी रामेश्वर प्रसाद यादव व पंसस यसवंत सिंह के मदद से जाम कर रहें लोगो से वार्ता किया,उचित मुआवजे का अश्वासन मिलने पर जाम को हटाया गया ! घटना के संबंध में मृतक छात्र के पिता अरविन्द यादव ने बताया कि मेरा पुत्र अपने एक स्कूली मित्र के साथ एक साईकिल पर सवाड़ होकर कोशी बांध होकर स्कूल जा रहा था कि घर से कुछ ही दूरी पर सामने से आ रही गिट्टी से लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी हलॉकि उसके मित्र 10 वर्षीय अखिलेश कुमार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज चल रहा है वही देर शाम तक मृतक छात्र के परिजन को सरकारी सहायता के रूप में मुख्यमंत्री परिवारिक योजना लाभ के तहत 20 हजार और कबीर अन्टोष्टी के तहत 3 हजार रूपया का लाभ दिया !

