प्रसिद्ध व्यवसायी विजयी चौरसिया अपने पत्नी व पुत्र के साथ गये थे तीर्थयात्रा पर
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट-
जम्मू में रविवार दोपहर बाद अमरनाथ यात्रीयों को ले जा रही बस दुर्धटना में सिमरी बख्तियारपुर का भी एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई वही दो लोग जख्मी हो गया।
नगर पंचायत के मुख्य बाजार निवासी प्रसिद्ध व्यवसायी विजय चौरसिया, उनकी पत्नी छाया देवी और पुत्र रजत कुमार हादसे का शिकार हुआ है,हादसे में विजय चौरसिया की पत्नी छाया देवी (45) की मौत हो गई।वही मृतक के पति व पुत्र का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। वही मृतक के शव को बिहार भेजे जाने की सुचना मिली हैं।
रविवार को जैसे ही घटना की सुचना परिजनों को मिली घर में कौहराम मच गया। वही सोमवार सुबह मृतक के एक पुत्र राहुल चौरसिया व भतिजा संतोष मोदी जम्मू के लिये रवाना हो गया। वही स्थानिय बाजार निवासी पूर्व उपमुखिया अभिषेक कुमार अन्नू व संजय मोदी जम्मू पहुंच शव की पहचान की।
वही हादसे के बाद जारी हेल्पलाईन नं पर भी मौत की पुष्टी कर दी हैं।
यहा बताते चले कि गुरूवार की अहले सुबह तीन बजे खगड़िया स्टेशन से अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से यह दम्पति अपने एक पुत्र के साथ यात्रा पर निकले थें।
वही रविवार सुबह श्रीनगर रोडवेज ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस से अमरनाथ यात्रा पर जाने के दौरान जम्मू – श्रीनगर हाइवे पर बनिहाल पुलिस स्टेशन के करीब नाचिलाना के निकट गड्ढे में फिसल कर जा गिरी।
चूंकि घटनास्थल के पास आर्मी कैम्प होने की वजह से समय ना गंवाते हुए सेना ने हादसे में गंभीर रूप से घायल विजय चौरसिया और उनके पुत्र रजत को श्रीनगर के अस्पताल और विजय चौरसिया की पत्नी छाया देवी को एयरलिफ्ट कर जम्मू मेडिकल कॉलेज पहुँचाया।रविवार दोपहर अमरनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटना की खबर जैसे ही न्यूज़ चैनलो पर आई वैसे ही सिमरी बख्तियारपुर बाजार स्थित उनके घर पर मौजूद उनके बड़े पुत्र सहित अन्य परिजनों के दिलो की धुकधुकी बढ़ गई।
घटना के बाद शुरुआत में विजय चौरसिया की पत्नी के लापता होने और पिता-पुत्र के जख्मी होने की खबर सामने आ रही थी। जिसके बाद मुख्य बाजार स्थित उनके घर पर लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों के बीच कोहराम मच गया।लोग भगवान से छाया देवी की सकुशल बरामदगी की दुआ मांगने लगे।हालांकि देर शाम उसके मृत्यू हो जाने की खबर मिल गई।
Comments are closed.