
प्रखंड के ब्लाक चौक परिषर का अतिक्रमण खाली कर नाला कि गई उड़ाही

सिमरी बख्यितारपुर,सहरसा,
सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल स्थित अधिकारीयों के आवास में शनिवार को हई जोड़दार बारिश के बाद पानी आवास में प्रवेश कर गई जब अधिकारी के क्वांर्टर में पानी भरा तो तब जाम नाला की सफाई का याद आया। रविवार की सुबह अंचलाधिकारी पुुुुलिस बल के साथ प्रखंड मुख्यालय रोड के ब्लाक चौक के समीप मुख्य नाला की सफाई दो दो जेसीवी मशीन लगा कर शुरू कि गई। हलांकि इस अभियान में कई दुकानदारो को हटना पडा। इन्ही दुकानदारों ने नाला पर कब्जा कर दुकान बना लिया था। जिसके कारण नाला पूरी तरह तीन वर्षो से जाम हो गया था । सुबह से ही बंद पडे नाला की सफाई प्रांरभ हो गया। अंचलाधिकारी धमेन्द्र पंडित ने बताया कि अवैध रूप से दुकानदार नाला पर ही दुकान लगाकर चलाता था। जिन कारण नाला जाम हो गया एवं पानी अवरूद्व हो गया। गोरतलब है कि शनिवार की संध्या हुई तेज बारिस से कई मुहल्ले सहित खुद सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ सहित अन्य अधिकारी के आवास में बाढ का पानी घुस गया। इनके आलावे बहुत पहले से ही शर्मा चौक के कई मुहल्ले में पानी जाम पडा था। नाला के चालू हो जाने से लोगो को राहत मिलेगा।
Comments are closed.