चांडिल । चैका थाना क्षेंत्र के गौरडीह स्थित आधार राईस मिल में शनिवार को दिल्ली की सीबीआई टीम पहुंचकर छानवीन किया। छानवीन के दौरन चावल बोरा पर लेवल दुसरे कंपनी के बुलू बाबा के नाम पर लेबल लगाकर कम दाम पर बेचा जा रहा था। राॅची के बुलू बाबा चावल कंपनी के मालिक ने दिल्ली के टीम को चावल बोरा का जांच कराया। चावल बोरा को सीबीआई ने जांच के दौरान जप्त कर लिया।ईचागढ़ व चैका पुलिस के उपस्थिति में कड़ी सुरक्षा के साथ छापामारी किया गया।

