
गम्हरिया

—–
श्रावण मास की पहली सोमवारी पर क्षेत्र के सभी शिवालय हर-हर महादेव के उद्घोष से गूँजायमान रहा। इस मौके पर गम्हरिया, कान्ड्रा समेत आसपास के क्षेत्रों के सभी शिवालयों पर हजारों श्रद्धालूओं ने भगवान शंकर का जलाभिषेक कर श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना किया।ं सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालूओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रातः चार बजे से ही शिवालयों पर भक्त-श्रद्धालूओं की भीड़ जुटनी प्रारंभ हो गई थी जो दोपहर तक जारी रहा। श्रद्धालूओं ने कतारबद्ध होकर शिवालयों में भगवान शिव व पार्वती की पुष्प, बेलपत्र, फल आदि लेकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना किया। क्षेत्र के बड़ा गम्हरिया बस्ती, टायो गेट, प्रखंड परिसर, सतवाहिनी, शिवपुरी, छोटा गम्हरिया दूर्गापूजा मैदान, बोलायडीह, कान्ड्रा काॅलोनी आदि जगहों पर स्थित शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई। इधर, प्रथम सोमवारी को लेकर क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में मंदिर कमेटी की ओर से विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रखंड परिसर स्थित शिव मंदिर में कमेटी की ओर से संध्या में भजन-कीर्तन आदि का आयोजन किया गया। पहली सोमवारी को लेकर गम्हरिया कावँरिया संघ के सदस्य देवघर रवाना हुए। इससे पूर्व इसमें शामिल सदस्यों द्वारा घोड़ाबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान उŸाम कुमार, पिन्टू कुमार, नीरज, सोमन, विश्वजीत, राज, मंगरु, अमन कुमार, अरुण कुमार, छोटू, संजू, किरण आदि शामिल थे।
Comments are closed.