गम्हरिया।
—–
कांड्रा थाना क्षेत्र के गिद्धिबेड़ा टाॅल टैक्स के समीप राँची से टाटा आ रही भूमि नामक बस (संख्या-जेएच05बीएम/5841) द्वारा पास ही बने डायवर्सन में ठोकर मार दिए जाने से उसपर सवार कुल 12 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कान्ड्रा पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल भेजा गया। इस दुर्घटना में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों में मुख्य रुप से मानगो निवासी सुशांत मुर्मू (23), इचागढ़ के लेपाटांड़ निवासी शीला कुमारी, राँची के अरगड़ा निवासी खुशबु कुमारी (8) व राजू सरदार (23), पलामू के सुरुता निवासी राजीव तिवारी (35), रामगढ़ निवासी सुशील कुमार (35), मानगो के शंकोसाई रोड नं0 एक निवासी सुशीला देवी (30), राँची निवासी भद्रो सरदार (70) व खुशी कुमारी (2), जमशेदपुर के गाढ़ाबासा निवासी सुभोजित दŸाा (23) तथा राजीव कुमार (35) आदि शामिल हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, राँची की ओर से तीव्र गति से आ रहे उक्त बस को टाॅल टैक्स के पास बेरियर के समीप चालक द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु अचानक वह अनियंत्रित होकर पास ही बने डायवर्सन से टकरा गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कान्ड्रा पुलिस को दिए जाने के बाद वहाँ सदलबल पहुँचे सअनि रणधीर कुमार सिंह द्वारा आसपास के लोगों व गृह रक्षा वाहिनी के चालक सुजीत मिश्रा के सहयोग से सभी घायलों को जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से एमजीएम् भेजा गया। विदित है कि विगत तीन दिन पूर्व भी उसी स्थान पर स्कॉर्पियो सवार पाँच लोग सड़क दूर्घटना में घायल हो गए थे। इसके अलावा तीव्र गति से भारी वाहनों के परिचालन के कारण कान्ड्रा स्टेशन चैक पर दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी।
Comments are closed.