सरायकेला-खरसवॉ।
जिले के चाण्डिल स्थित राहुल पैलेस के समीप बंसत दॉ के पैतृक भूमि पर लगे नीम पेड़ फाड़ कर शिवलिंग के प्रगट हुये । यह खबर मिलते चाण्डिल के आस पास के लोग देखने व पूजा करने पहुंचने लगे । भूमि मालिक बंसत कुमार दॉ ने इस बात को पुष्टि करते हुये बताया की शौचालय के टेंक में बरसात का पानी भरने से जाम हो गया था । मजदूरों द्वारा सफाई के क्रम में एक मजदूर द्वारा गिरे नीम का पेड़ को काट कर हटा रहा था उसी समय बकरी चरा रहे चरवाह ने देखा और मुझे बताया तभी सपरिवार बाड़ी में जाकर देखा तो सचमुच पेड़ फाड़ कर शिवलिंग प्रगट हुये है । उन्होने बताया की यह नीम का पेड़ मेरे पिताजी लगाये थे । लगभग 75वर्ष पुराना पेड़ है । पीछले तीन माह पूर्व तेज आंघी में पेड़ आधा गिरा हुआ था फिर भी जिन्दा था
Comments are closed.